National Health Mission Recruitment Bijapur: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बीजापुर हेतु 44 पदों पर बंपर भर्ती, अंतिम तिथि – 28-08-2024

पोस्ट को शेयर करे
National Health Mission Recruitment

Recruitment for 44 posts in National Health Mission: इच्छुक अभ्यर्थी National Health Mission Recruitment जिला बीजापुर अंतर्गत 44 रिक्त संविदा पदों हेतु समस्त दस्तावेजों के साथ दिनांक 28.8.2024 सायं 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट या डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

उपरोक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विस्तृत नियम एवं शर्ते, आवेदन प्रारूप एवं आवेदन तिथि का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www. bijapur. gov. in पर किया जा सकता है।

National Health Mission Recruitment के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cgpolice.info का अनुसरण कर सकते हैं।
No.Post NameSalaryNo. of Vacant PostEducational Qualification
1ANM (Female)12000 ₹Total Post- 03
ST-03
12th Pass, ANM Passed & INC affiliated Training Center & Live Registrastion in ChhattisgarhNursing Registrastion Counslling.
2Nursing oficer16500 ₹Total post -01
ST-01
B.Sc. Nursing or GNM Course Passed & LiveRegistration in CG Nursing Council.
3Physiotherapist18000 ₹Total post -05
ST-04 (1-Female)
OBC-01
Bachelor’s Degree in Physiotherapy (B.P.T.)
4Opthalmic Assistant12000 ₹Total post -04
ST-03 (1-Female)
OBC-01
12″ Passed, Two year Diploma course inOptometry or trained as a Ophthalmic Assistantany of the recognized Government Hospitals as perguidelines of NPCB.
Desirable:- Familiariy with computer and internetuse.
5Medical Officers(RBSK) (Male)25000 ₹Total post -03
ST-03
BHMS/BAMS/BUMS DegreeRegistration from any GOI Reconised(BAMS/BHMS/BUMS) Ayush, Homeo, UnaniRegistration Board of CG
6Pharmacist (RBSK)16500 ₹Total post -01
ST-01
Degree or Diploma in Pharmacy (50%) &Registration in CG Pharmacy Registration Council.
7Staff Nurse (SNCU)16000 ₹Total post -01
ST-01
B.Sc. Nursing or GNM Course Passed & LiveRegistration in CG Paramedical Council.
8Technical Assistant-Audiometric15000 ₹Total post -01
UR-O1
Diploma in Hearing Language and speech (DHLS)from RCI Recognized institute.
9Technical Assistant -ehearing Impaired Children15000 ₹Total post -01
UR-01
Diploma in Training young deaf and hearing handicapped (DTYDHH) from RCI Recognized institute.
10Radiographer12000 ₹Total post -06
OBC-01
ST-05 (01-Female)
(1) 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा12वी उत्तीण होना चाहिए।
(2) क्ष- किरण तकनीशियन/रेडियोग्राफर का,छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पैरामेडिकलपाठ्यकम उत्तीण होना चाहिए और
(3) छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौसिल से रेडियोग्राफर /क्ष-किरण तकनीशियन का जीवित पंजीयन होना चाहिए।
11Laboratory Technicians (NHM & BPHU)14000 ₹Total post -07
OBC-01
ST-06 (02-Female)
DMLT/9MT/पैथलॉजी में पैरामेडिकल कोर्स | उत्तीर्ण एवं छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काँसिल में अनिवार्य पंजीयन।
12Community Health Oficer (CHO)16500 ₹Total post -07
OBC-01
SC-01
ST-05 (01-Female)
B.Sc. Nursing/Post Basic Nursing Certificate in Community Health Integrated Course. Registrationin Chhattisgarh Nursing Registration Council.
13Nursing Oficer – ICU [Nurses in Emergency care (Emergency Techinician)]16500 ₹Total post -02
ST-02
B.Sc. Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG Paramedical Council.
14Aya Bai8800 ₹Total post -01
ST-01
8th Pass
15HWC Sangwari13500 ₹Total post -01
UR-O1
Any Graduate + MSW वांछनीय योग्यता- डाटा एण्ट्री का आनुभव

National Health Mission Recruitment Terms and Conditions

(1) आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करना जरूरी है तथा दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

  • 8वी/ 10वी की अंकसूची
  • 12वी की अंकसूची
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
  • कम्प्यूटर संबंधी अंकसूची/ डिप्लोमा
  • संबंधित कौँसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र (जिन पदों हेतु लागू हो)
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • अनुभव प्रमाण पत्र। अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने, समक्ष अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड /पेन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / वोटर आई. डी.
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

(2) दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में अभ्यर्थी को अपात्र माना जाएगा।

(3) दावे एवं आपत्तियां निर्धारित तिथि एवं समय पर ही की जाएंगी। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त दावे एवं आपत्तियां अस्वीकृत कर दी जाएंगी तथा उन पर विचार नहीं किया जाएगा।

(4) स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक एवं साधारण डाक से अथवा निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

(5) उपरोक्त पदों के लिए संलग्न दस्तावेजों में किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्था/विश्वविद्यालय से निर्धारित शैक्षणिक योग्यता (सभी सेमेस्टर/सभी वर्षों के अंक) तथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से कम्प्यूटर से संबंधित डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है।

(6) अनुभव प्रमाण पत्र (आवेदित पद से संबंधित) केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्तपोषित संस्थाओं से ही मान्य होगा। अभ्यर्थी को पद से संबंधित अनुभव होने पर ही नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किए जाएंगे।

(7) अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति आदेश की छायाप्रति एवं अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वर्तमान में कार्यरत होने की स्थिति में नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा तथा प्रमाण पत्र में निर्गत करने वाले कार्यालय का निर्गत क्रमांक एवं दिनांक स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए।

National Health Mission Recruitment Details

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती
Notification
Click Here
Offline ApplicationClick Here

इन्हें भी पढें: Chhattisgarh Forest Produce Manager Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ वनोपज समिति प्रबंधक भर्ती जिला बलौदाबाजार अंतिम तिथि 30-08-2024

Leave a Comment