Chhattisgarh Forest Produce Manager Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ वनोपज समिति प्रबंधक भर्ती जिला बलौदाबाजार अंतिम तिथि 30-08-2024

पोस्ट को शेयर करे
Forest Produce Manager Recruitment

Chhattisgarh Forest Produce Manager Recruitment Baloda Bazar: जिला वनोपज सहकारी यूनियन बलौदा बाजार, वनमण्डल बलौदा बाजार, जिला- बलौदा बाजार-भाटापारा (छ.ग.) के अंतर्गत कार्यरत जिला लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित, गनियारी, अर्जुनी, बलौदा बाजार, धनेली एवं बिलाईगढ़ के रिक्त समिति प्रबंधक (o5) पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी हुआ है।

“प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित प्रबंधक सेवा (योजना, प्रबंधन एवं कार्य स्थिति) नियम 2016” के अंतर्गत पंजीकृत डाक द्वारा दिनांक 05.08.2024 से 30/08/2024 को सायं 05:00 बजे तक कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बलौदा बाजार, न्यू बस स्टैण्ड के सामने, बलौदा बाजार, वनमण्डल बलौदा बाजार, जिला बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.) पिन कोड – 493332 में आवेदन आमंत्रित किये जा‌येंगे।

Chhattisgarh Forest Produce Manager Recruitment Notification 2024

Important dates
•Application Begin: 05-08-2024
• Last Date for Application:30-08-2024
Chhattisgarh Forest Produce Manager Recruitment 2024
•Total Post – 5
• Speed Post form – www. cgmfpfed .org
•ofline Apply
क्रमांक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का नाम पद का नाम कुल रिक्त पदआरक्षित वर्गउस गांव का नाम जहां के निवासी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं एकमुस्त वेतन
1 गनियारीप्रबंधक1अनारक्षितनिठोरा अ, निठोरा ब, छाता, नगेडा़, गनियारी, करमेल, नगेडी़।20675.00
2 अर्जुनप्रबंधक1अनारक्षितअर्जुनी, गाजरडीह, सराईपाली,सिरमाल, कुकरीकोना, गिण्डोला,खोसड़ा, महकोनी, महराजी, दलदली।20675.00
3बलौदा बाजारप्रबंधक1अनारक्षितभरसेला, गैतरा, भाठागांव, सलौनी,देवरी, ढाबाडीह, सोनाडीह, खपरी, मेंढमोहतरा, लटुआ।20675.00
4 घनिलीप्रबंधक1अनारक्षितकेसला, रामपुर, पासिद, पथरिया,पाटन, धनेली, चिचपोल, गुड़ा, कुकदा,| धुर्राबांधा, बिटकुली, मोपका20675.00
5बिलाईगढ़प्रबंधक1अनारक्षितटेंगनाकछार, गोंदली, सुतीउरकुली,झरनीडीह, भण्डोरा, खुरसुला, मौहाडीहबरेली, मानाकोनी, मलूहा, पचपेड़िया,रानीगढ़, गिरौद, कौवाताल।20675.00

इन्हें भी पढें: Chhattisgarh Police Recruitment 2024: 5967 पदों के लिए आयु सीमा और फिजिकल को लेकर बड़ा अपडेट?

Eligibility and selection process prescribed for Chhattisgarh forest produce manager recruitment

Educational qualification
• न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी (10+2) उतीर्ण होना चाहिए
• अभ्यर्थी संस्था या समिति क्षेत्र का होना चाहिए।
• छत्तीसगढ़ सरकार या केंद्र सरकार से एक वर्षीय डिप्लोमा या कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए।
Age Limit
• अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
• यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तो उसे आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
Other Qualifications
• अभ्यर्थी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
• अभ्यर्थी के विरुद्ध किसी भी प्रकार के आर्थिक या अन्य अपराध से संबंधित कोई कार्रवाई लंबित या पंजीकृत नहीं होनी चाहिए।

Interested candidates can read the Forest Produce Manager Recruitment Eligibility before applying offline

Apply Ofline FormClick Here
NotificationClick Here

Leave a Comment