Assistant Marshal Admit Card 2024: सहायक मार्शल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित

पोस्ट को शेयर करे

Assistant Marshal Admit Card Released: छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सहायक मार्शल के 5 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में 25 फरवरी 2020 तक ऑनलाईन आवेदन मंगाए गए थे। 2021 में फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।

Assistant Marshal Admit Card Exam Date 2024

व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि09.09.2024 (सोमवार)
व्यापम वेबसाईट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि22.09.2024 (रविवार) रात्रि 11.59 बजे तक
परीक्षा की तिथि06 अक्टूबर, 2024 (रविवार)
परीक्षा की समयपूर्वाह्न 10.00 से 12.45 बजे तक
परीक्षा केन्द्ररायपुर

उक्त परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की विधि, ऑनलाईन शुल्क भुगतान की विधि एवं अन्य विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय cgvidhansabha की वेबसाइट पर आवेदन दिनांक से देखी जा सकती है।

सहायक मार्शल ( Assistant Marshal ) पद का विवरण

पद का नामअनारक्षित अनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गयोगवेतन
सहायक मार्शल221535400₹ – 112400₹ लेवल 8

सहायक मार्शल ( Assistant Marshal Admit Card ) के पद की न्यूनतम शैक्षणिक / शारीरिक अर्हताएं

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री तथा पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक के पद के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ हो।

अभ्यर्थी की शारीरिक अर्हताएं निम्नानुसार होनी चाहिए :-

  • ऊंचाई 168 से.मी. या उससे अधिक हो।
  • सीना बिना फुलाये 81 से.मी. तथा फुलाने पर 86 से. .मी.(अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है, इसबिन्दु पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी)।
  • उम्मीदवार शारीरिक रूप से विकलांग नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार की नाक कटी हुई या सपाट पैर वाली नहीं होनी चाहिए, यह एक अनिवार्य शर्त है। साथ ही, सभी उम्मीदवार चिकित्सकीय रूप से फिट होने चाहिए। उम्मीदवार को आंखों से संबंधित कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए। आंखों की दृष्टि बिना चश्मे के एक आंख की 6/6 से कम और बिना चश्मे के दूसरी आंख की 6/9 से कम नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार को प्राथमिक रंगों के बीच अंतर करने में सक्षम होना चाहिए।
  • यह पद केवल छत्तीसगढ़ के पात्र पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।

इन्हे भी पढें: CISF Constable / Fire Recruitment 2024: सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर भर्ती कुल पद 1130 अंतिम तिथि 30-09-2024?

सहायक मार्शल (Assistant Marshal) पद की चयन पद्धति-

(1) शारीरिक मापदंड

प्रथम चरण में आवेदन पत्रों एवं दस्तावेजों की जांच के पश्चात दस्तावेज सही पाए जाने तथा निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाले आवेदकों का शारीरिक माप छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम-2006 के नियम-8 के उपनियम (3) के अनुसार किया जाएगा तथा माप में सफल पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को ही आगामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अनुमति पत्र दिया जाएगा। शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में तिथि एवं स्थान की सूचना अभ्यर्थी को पृथक से दी जाएगी।

(2) शारीरिक दक्षता परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने का अनुमति पत्र केवल शारीरिक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को ही दिया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु,

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर की दौड़ होगी, जिसे 05.40 मिनट में पूरा करना होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा अर्हकारी होगी तथा इसके लिए कोई अंक नहीं दिये जायेंगे तथा इसमें असफल होने वाले अभ्यर्थियों को इस स्तर पर असफल घोषित कर दिया जायेगा तथा लिखित परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

(3) ऑफलाईन लिखित परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को व्यापम द्वारा ऑफलाइन लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 02.30 घंटे होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि, विश्लेषणात्मक क्षमता तथा अंकगणित के प्रश्न पूछे जाएंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा केंद्र के संबंध में अलग से जानकारी दी जाएगी।

Leave a Comment