30 E-Clinic Nursing Staff Vacancies in Chhattisgarh: ANM/GNM/ B.Sc Nurses

पोस्ट को शेयर करे
E-Clinic Nursing Staff

E-Clinic Nursing Staff Recruitment 2024: एनजीओ विभाग ने ई-क्लिनिक नर्सिंग स्टाफ में काम करने वाली महिलाओं के लिए 30 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। बीएससी नर्सिंग/एएनएम/जीएनएम कर चुकी किसी भी इच्छुक महिला या लड़की के लिए नौकरी पाने का यह एक शानदार अवसर है।

E-Clinic Nursing Staff Vacancy Information –

पद नामE-Clinic Nursing Staff
अंतिम तिथि30-08-2024
जाॅब लोकेशनरायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ (C.G)
पोस्ट संख्या30
शिक्षाANM/GNM/ B.Sc नर्सिंग स्टाफ
वेतन8500+इंसेटिव (1000)
ड्यूटी टाइम9 घंटे
Contact7879441101
E-Clinic Nursing Staff Vacancy Details

ई-क्लिनिक नर्सिंग स्टाफ का काम क्या है?

जब कोई सामान्य मरीज अस्पताल में आता है तो बीपी चेकअप, सामान्य चेकअप, तापमान चेकअप और डॉक्टर से चर्चा करने के बाद उसका इलाज किया जाता है। ये सारे काम एक स्टाफ नर्स करती है। जब भी कोई मरीज अस्पताल आता है तो डॉक्टर से चेकअप करवाने से पहले ये सारी जांच स्टाफ नर्स को करनी होती है उसके बाद मरीज डॉक्टर के पास जाता है और उसका इलाज होता है।

ई-क्लिनिक नर्सिंग स्टाफ और सामान्य नर्स में अंतर –

आइये जानते हैं स्टाफ नर्स कौन होती हैं और उन्हें किस तरह का काम करना होता है और आपको बता दें कि नर्स दो तरह की होती हैं एक जनरल नर्स और दूसरी स्टाफ नर्स। सभी स्टाफ नर्स नर्स हो सकती हैं लेकिन सभी नर्स स्टाफ नर्स नहीं हो सकती हैं। स्टाफ नर्स वही काम करती हैं जो सामान्य नर्स करती हैं, उसके बावजूद उन्हें कई अन्य काम अलग से करने होते हैं इसलिए उनकी सैलरी भी जनरल नर्स से ज्यादा होती है।

नर्स बनने के लिए क्या चीजें आवश्यक हैं?

नर्स बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना ANM/GNM/B.Sc नर्सिंग स्टाफ कोर्स पूरा करना होगा। उसके बाद अगर आप किसी अस्पताल में काम करने जाते हैं तो आपका इंटरव्यू लिया जाएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप नर्स क्यों बनना चाहते हैं और नर्स का काम क्या होता है। उसके बाद आपसे कुछ शारीरिक संबंधित जानकारी पूछी जाएगी और आपने उन सवालों के जिस तरह के जवाब दिए होंगे उसके अनुसार आपका चयन किया जाएगा।

इन्हें भी पढें: Chhattisgarh Home Guard Bharti 2024: छत्तीसगढ़ होमगार्ड भर्ती 2215 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10-08-2024

अगर आप क्लिनिक स्टाफ नर्स बनना चाहते हैं तो आपको दिए गए नंबर पर कॉल करके जानकारी लेनी होगी। इसके बाद आपको कॉल के जरिए बताया जाएगा कि आपको इंटरव्यू के लिए कब जाना है और उसके बाद आपका चयन हो जाएगा। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो करना न भूलें।

Leave a Comment