Chhattisgarh ke sabhi Pramukh Mandir 2024: छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिर और उनके स्थान

पोस्ट को शेयर करे
छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिर

1. छत्तीसगढ़ में देवी मां की प्रमुख मंदिर एवं उनके स्थान

छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिर: दोस्तों, सबसे पहले हम छत्तीसगढ़ में देवी माँ के प्रमुख प्रसिद्ध और पुरातात्विक मंदिरों के बारे में जानेंगे जो छत्तीसगढ़ के किस जिले और स्थान में स्थित हैं। छत्तीसगढ़ में आपने कई मंदिरों के बारे में सुना या देखा होगा लेकिन कई मंदिर ऐसे भी हैं जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है या आप उनके बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको उन सभी मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2024 में 33 जिलों के गठन के बाद अब किस जिले और स्थान में हैं।

क्रमांकस्थानमंदिर
1रतनपुर (बिलासपुर)महामाया मंदिर
2मल्हार (बिलासपुर)डिडिनेश्वरी देवी का मंदिर
3चन्द्रपुर (सक्तीचन्द्रहासिनी एवं नाथलदाई मंदिर
4धमतरीबिलाईमाता का मंदिर (विंध्यवासिनी देवी)
5गंगरेल (धमतरी)अंगारमोती माता का मंदिर
6चैतुरगढ़ (कोरबा)महिषासुर मर्दिनी का मंदिर
7खल्लारी (महासमुंद)खल्लारी माता का मंदिर
8डोंगरगढ़ (राजनांदगांव)बम्लेश्वरी देवी का मंदिर
9कांकेरसिंहवासिनी देवी का मंदिर
10बारसूर (दंतेवाड़ा)मावली माता का मंदिर
11दंतेवाड़ादंतेश्वरी माता का मंदिर
12केशकाल घाटी (कोण्डागांव)तेलीन माता का मंदिर
13चन्दखुरी (रायपुर)कौशल्या माता का मंदिर
14खरौद (जांजगीर-चांपा)माता शबरी मंदिर
15सुकमाचिटमिटिन माता मंदिर
16अड़भार (सक्ती)अष्टभुजी माता का मंदिर
17बावनकेरा (महासमुंद)मुंगई माता का मंदिर
18घुचापाली (महासमुंद)चंडीमाता मंदिर
19मोहेला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकीअम्बादेवी मंदिर
20बिलाईगढ़ (सारंगढ़-बिलाईगढ़)किलबिली माता का मंदिर
21कुदरगढ़ (सूरजपुर)बागेश्वरी देवी का मंदिर
22बालोदसिया देवी, गंगा मईया मंदिर
23सारंगढ़सम्लेश्वरी माता का मंदिर
24चांगभखार (म.-चि.-भ.)चांगदेवी का मंदिर
25सन्ना (जशपुर)खुड़ियारानी माता का मंदिर
छत्तीसगढ़ में देवी मां की प्रमुख मंदिरें

2. छत्तीसगढ़ की प्रमुख शैव-धर्म मंदिर एवं उनके स्थान

अगर आप छत्तीसगढ़ पर नजर डालेंगे तो आपको भगवान शिव के सबसे ज्यादा मंदिर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ के हर कोने और हर जगह आपको शैव धर्म से जुड़े मंदिर मिल जाएंगे। परीक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो छत्तीसगढ़ की परीक्षाओं जैसे CGPSC, CG Vyapam, Patwari, CG Police और कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में शैव धर्म से जुड़े कई सवाल देखने को मिलेंगे। हम आपको इन सभी मंदिरों और उनके स्थानों के बारे में एक पॉइंट टेबल की मदद से बताएंगे।

क्रमांकस्थानमंदिर
1सारासोर (सूरजपुर)गंगाधर मंदिर
2तुम्माण (कोरबा)• बंकेश्वर महादेव मंदिर (रत्नदेव प्रथम द्वारा निर्मित)
• पृथ्वीदेवेश्वर मंदिर (पृथ्वीदेव प्रथम द्वारा निर्मित)
3पाली (कोरबा)शिव मंदिर/ प्रस्तर मंदिर
4तालागांव (बिलासपुर)• रूद्र शिव प्रतिमा
• देवरानी-जेठानी मंदिर
5मल्हार (बिलासपुर)पातालेश्वर महादेव मंदिर
6बेलगहना (बिलासपुर)महाकालेश्वर का मंदिर
7दलहा पहाड़ (जांजगीर-चांपा)नागेश्वर शिव का मंदिर
8खरौद (जांजगीर-चांपा)लक्ष्मणेश्वर शिव, अण्डलदेव का मंदिर
9नारायणपुर (बलौदाबाजार)महादेव मंदिर
10पीथमपुर (जांजगीर-चांपा)कलेश्वर शिव का मंदिर
11शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा)चन्द्रचूड़ मंदिर
12तुर्रीधाम (सक्ती)शिव मंदिर
13पुजारीपाली (सरिया, सारंगढ़)केंवटिन देउल मंदिर (शिव मंदिर)
14पलारी (बलौदाबाजार)सिद्धेश्वर शिव का मंदिर
15सोमनाथ (बलौदाबाजार)सोमनाथ शिव का मंदिर (शिवनाथ एवं खारून नदी के संगम पर)
16महादेव घाट (रायपुर)हटकेश्वर महादेव का मंदिर
17चम्पारण (रायपुर)चम्पेश्वर शिव का मंदिर
18आरंग (रायपुर)बागेश्वरनाथ महादेव का मंदिर (11वीं सदी)
19सिहावा (धमतरी)कर्णेश्वर महादेव मंदिर
20फिंगेश्वर (गरियाबंद)फणिकेश्वरनाथ महादेव मंदिर
21राजिम (गरियाबंद)कुलेश्वर एवं सोमेश्वर शिव का मंदिर
22गरियाबंदभूतेश्वर महादेव मंदिर
23सिरपुर (महासमुंद)• गंधेश्वर महादेव मंदिर
• बालेश्वर शिव मंदिर
24चौरा ग्राम (कबीरधाम)भोरमदेव मंदिर एवं मड़वा महल
25कवर्धाडोंगरिया महादेव मंदिर
26खपरी ग्राम (बालोद)कुकुर देऊर मंदिर
27बालोदकपिलेश्वर मंदिर
28बारसूर (दंतेवाड़ा)बत्तीसा मंदिर एवं चंद्रादित्येश्वर मंदिर
29समलूर (दंतेवाड़ा)कारली महादेव मंदिर
30मधेश्वर पहाड़ (जशपुर)शिव आआकृति की पहाड़
प्रमुख शैव-धर्म मंदिर

3. छत्तीसगढ़ में वैष्णव धर्म के प्रमुख मंदिर एवं स्थान

छत्तीसगढ़ में वैष्णव धर्म से संबंधित कई प्रसिद्ध मंदिर हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं लेकिन कुछ विशेष हैं जो बहुत पुरातात्विक और लोकप्रिय हैं जैसे सिरपुर का लक्ष्मण मंदिर और राजिम का राजीव लोचन मंदिर जो विष्णु धर्म से संबंधित मंदिर हैं।

इन दो मंदिरों के अलावा हम आपको वैष्णो धर्म से जुड़े छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिर के बारे में बताएंगे और उनके स्थान के बारे में भी जानेंगे, तो चलिए एक बिंदु तालिका की मदद से जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में विष्णु धर्म से जुड़े मंदिर कहां-कहां स्थित हैं।

क्रमांकस्थानमंदिर
1शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा)नर-नारायण मंदिर
2खल्लारी (महासमुंद)नारायण मंदिर (जगन्नाथ मंदिर)
3सिरपुर (महासमुंद)लक्ष्मण मंदिर (विष्णु मंदिर)
4नारायणपुर (बलौदाबाजार)विष्णु मंदिर
5राजिम (गरियाबंद)राजीव लोचन मंदिर (विष्णु मंदिर)
6नारायणपाल (बस्तर)विष्णु मंदिर (नारायण मंदिर)
7बानाबरद (दुर्ग)विष्णु मंदिर
8राजिम (गरियाबंद)रामचंद्र मंदिर (राम मंदिर)
9जांजगीरनकटा मंदिर (विष्णु मंदिर)
वैष्णव धर्म के मंदिर

इन्हें भी पढें: CG Current Affairs 2024 | छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स जुलाई 2024?

1. छत्तीसगढ़ में चिटमिटिन माता मंदिर कहां है?

उत्तर – सुकमा (रामाराम ग्राम)

2. बागेश्वरी देवी का मंदिर कहां है?

उत्तर – सूरजपुर (कुदरगढ़)

3. डिडिनेश्वरी देवी का मंदिर कहाँ है?

उत्तर – बिलासपुर (मल्हार)

4. बिलाईमाता का मंदिर (विंध्यवासिनी देवी) कहाँ है?

उत्तर – धमतरी

5. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा मंदिर कौन सा है?

उत्तर – लक्ष्मण मंदिर

Leave a Comment